घर बैठे पैसे कैसे कमायें ?
आजकल के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। हर कोई पैसे तो कमाना चाहता है, लेकिन आजादी के साथ काम करना चाहता है। इसलिए लोग Google पर हर रोज ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए (Online paisa kaise kamayen) Search करते है। लोगो को सही जानकारी न होने के कारण वे घर बैठे पैसे नहीं कमा पाते है। अगर आप कम उम्र से पैसे कमाने के तरीके जान जायेंगे तो आप सफल व्यक्ति बन जायेंगे। आज के समय में लोग बहुत तरीको से पैसे कमाते है, जैसे कि जॉब करके, अपना बिज़नेस शुरू करके या फिर ऑनलाइन के जरिए से।
आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें उसके जो तरीके बताएँगे उससे आपकी जिंदगी बदल जाएगी। आप सोच रहे होंगे क्या यह वास्तव में संभव है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, तो जी हाँ संभव हैं। आप चाहे तो आसानी से Online यानि Internet से पैसे कमा सकते है। दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है जो घर बैठे पैसा कमा रहे है। ना तो वे किसी के नीचे काम करते है, ना तो Boss की टेंशन , ना ही काम के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसके लिए किसी स्किल की जरुरत होती है। दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं, जिसके पास कोई स्किल ना हो। आपके पास जो भी स्किल है, उससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
आपके अन्दर कौन सी स्किल है ? आईये जानते है
किसी व्यक्ति के अन्दर Writing करने की कला होती है, तो कोई Dance अच्छी कर लेता है , तो कोई Singing करने में माहिर होता है, कोई Comedy कर लेता है etc. हर व्यक्ति में कोई न कोई स्किल जरूर होती है। बस अपने Talent को पहचानने की जरुरत होती है। आप अपने Talent से घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएँगे कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?
1. Blogging से पैसे कैसे कमायें ?
ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने की बात करें तो सबसे आसान और सस्ता है ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग के लिए दो चीजों का होना बहुत जरूरी है-
- किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी
- और लिखने की कला होनी चाहिए
अगर ये दोनों के बिना आप Blogging की शुरुआत करते है, तो आपको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अगर आप किसी क्षेत्र में Expert हो जैसे- टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य , गार्डनिंग etc. अगर आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छी पकड़ होगी तो आपको Content लिखने में ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। और आप अपने Readers के सवालों का जवाब सही तरीके से दे पाएंगे। हमेशा ऐसी चीजों का चुनाव करें जिसमे आपका Interset हो, अगर आपको Sports related knowledge है तो उसी क्षेत्र से लिखने की कोशिश करें। Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है पर मैं आपको सिर्फ तीन Best तरीके बताऊँगा जिससे आप पैसे कमा सकते है।
1) Sponsored Post
जब आपका Blog थोडा Papular हो जाता है तो बहुत सारी Company अपने Products के Review के लिए आते है। आप उनके Product के Ads को अपने Blog पर लगा के काफी अच्छी Income Generate कर सकते है। आपका Blog जिस चीज से Related होगा आपके पास उसी प्रकार से चीजें मिलेगी।
2) Advertising
आज के समय में बहुत सारे Online Advertising Company है जिनके Ads आप आपने Blog पर दिखा कर पैसे कमा सकते है। बहुत सारी Popular Online Advertising Company है Google Adsense, Chitika, Media.net infolinks etc. मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको एक सवाल का जवाब तो मिल ही गया होगा। (Online Internet Se Paise Kaise Kamaye)
3) Affiliate Marketing
Affiliate marketing को एक शब्द में कहे तो ये होता है कि दूसरों की चीजों को Sell करने में मदद करना, जब आप Online बिकने वाला कोई Product को Sell करने में मदद करते है तो वो Seller आपको उस Product का Commission देता है। आप बड़े-बड़े E-Commerce Websites जैसे Amazon, Flipkart या फिर कोई Hosting Company के Product को Sell करवा के अच्छा पैसा कमा सकते है।
2. कैसे कमायें Youtube से पैसे ?
YouTube के बारे में कौन नहीं जानता होगा, फिर भी आपके जानकारी के लिए बता देता हूँ के ये दुनिया का 3rd Most popular website है, जहाँ हर दिन Millions views आते है। जो ये नहीं जानते मैं उन्हें बताना चाहूँगा कि YouTube एक बेहतर जरिया है, उन लोगों के लिए जो किसी Special विषय में ज्ञान रखते हों तो वह अपनी वीडियो रिकॉर्ड करके लोगों को अच्छी ज्ञान दे सकते हैं या अपने वीडियो से लोगो को Entertain कर सकते हैं। आप शायद नहीं जानते होंगे कि लोग Youtube से लाखों रूपये कमा रहे हैं।
Content लिखने को Blogging कहते है और Video के जरिये पैसे कमाने को Vlogging कहते है. Vlogging यानि video blogging. दो तरह के लोग सफल YouTuber बन सकते हैं, एक जो मजेदार और मनोरंजक वीडियो बनाते हैं, दूसरे वे जो अपने दर्शकों के लिए अत्यधिक Informative वीडियो बना सकते हैं।
आईये जानते है Youtube से पैसे कैसे कमायें ?
Blogging के जैसे Youtube से भी Best तीन तरीके से पैसे कमा सकते है।
1) Sponsored Video
एक Popular YouTube Channel को बहुत सारे Products को Review के लिए offer आता है, उनके Ads के Videos अपने Channel पर दिखा करके भी आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
2) AdSense
जब आपके Youtube Channel के Subscriber बढ़ जाएँ और आपके अपलोड किये हुए Video पर Views ज्यादा हो जाये तो आप अपने चैनल को Monetize करा कर Videos पर Ads लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। YouTube और AdSense, दोनों ही Google के products है। हर Youtubers ज्यादातर पैसे इसी से ही कमाते हैं. आप अपने Account में Video Upload करने के बाद उसके AdSense से Monetize कर सकते है।
3) Affiliate Marketing
जब आप किसी Compamy के Product का Review अपने Videos में करते है, तो उस Product के खरीदने का Link अपने Video के Discription में दाल सकते है। जिससे कोई Viewers अगर आपके Link से उस Product को खरीदता है तो उससे आपको Commission भी मिलता है।
3. Skill बेच के पैसे कैसे कमायें ?
अगर आपके अन्दर किसी प्रकार की Skill है, तो आप पैसे कमा सकते है। यहाँ पर Skill का मतलब होता है Interest Based Skill, जैसे SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo Designing, etc. जैसे-जैसे Internet Marketing बढ़ रहा है, तो लोग अपना Online Business बढ़ाने के लिए Experts को ढूँढ़ते है। जिससे Experts पैसे के बदले में उनका काम करदे।
अगर आप भी किसी ऐसे क्षेत्र में माहिर है तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते है। सबसे बेहतर Platform है Fiverr.com जिससे आप अपनी Skill बेच के काफी अच्छा खासा रूपया कमा सकते है। और भी बहुत सारे Websites है पर सबसे Popular Fiverr है।
4. Fiverr पर पैसे कैसे कमायें ?
यह वेबसाइट आपको किसी भी तरह की सेवाओं को ऑफर करने देती है जिस भी Skill में आप माहिर है। यह एक फ्री ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेहतर Platform है। Fiverr के साथ शुरुआत करना आसान है, और यह आप जैसे Users के लिए डिज़ाइन किया गया है जो घर बैठे पैसे कमा सकें। Fiverr पर कई सफलता की कहानियां हैं, और एक बार जब आप उनका बाज़ार Browse करते हैं, तो आपको बहुत सारे विचार मिल सकते हैं, जो आपको आरंभ करने में मदद करेंगे। सबसे अच्छी बात, यह बिल्कुल मुफ्त है, और बिना किसी Investment के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से एक है।
5. Freelancing से पैसे कैसे कमायें ?
भारत में बहुत सारे पेड ऑनलाइन जॉब पा सकते हैं, यदि आपके पास प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग और कंटेंट राइटिंग स्किल्स हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास आवश्यक ज्ञान और कौशल हो, तो फ्रीलांसिंग बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। महिलाओं के लिए फ्रीलांसिंग घर बैठे पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया है। बड़ा या छोटा हर Skill का एक वैल्यू होता है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका अधिकतम लाभ कैसे उठाते हैं। आप जिस कंपनी में काम करते हैं उसमें आप अपने Skill की पेशकश कर सकते हैं और बदले में वेतन पा सकते हैं। और Internet इसे संभव बनाता क्योंकि यह सभी को अपने Skill को Monetize करने को Offer करता है। और एक अच्छा Income पाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एक ऐसा मॉडल है Freelancing.
दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनियां – Freelancer.com और Elance.com
6. Digital Marketing से पैसे कैसे कमायें ?
Digital Marketing प्रोडक्ट्स और सेवाओं को बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग टूल का उपयोग करती है। आज के इंटरनेट के युग में Digital तकनीक दुनिया पर राज कर रही है। यह ग्राहकों तक पहुचने के लिए इन्टरनेट को उपयोग करता है, और इसमें PPC, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया, और SEO जैसी सेवाएँ शामिल है। आप Websites पर, Youtube पर, और Social Media के जरिए जो Ads देखते है वह Digital Marketing का हिस्सा है।
जब आप Google पर कुछ भी Search करते है तो Ads को छोड़कर जितनी भी Websites आपके सामने आती है तो उन सब को रैंक कराने के लिए SEO का इस्तेमाल किया जाता है जो की डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है। ऐसे और भी कई सारे काम हैं जो की डिजिटल मार्केटिंग में किये जाते हैं।